आधार कार्ड की मदद से 8 साल से लापता बेटा मिला

Mar 12 2025

ग्वालियर। डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी की एक पहल से 8 साल से घर से लापता मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक मिल गया है। युवक की पहचान तुलाराम अहिरवार निवासी मोहनपुर गांव जिला अशोकनगर के रूप में हुई है। एसडीएम डबरा दिव्यांशु चौधरी ने प्रभुजी सेवा आश्रम में रह रहे लोगों के आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए थे। 
तुलाराम आश्रम में कृष्णा प्रभुजी के नाम से रह रहे थे। जब तुलाराम का आधार अपडेट किया जा रहा था, तब उनका आवेदन रिजेक्ट हो गया। आधार समन्वयक नीरज शर्मा ने जांच की तो पता चला कि वह पहले से ही रजिस्टर्ड हैं।
डबरा तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा ने अशोकनगर तहसीलदार दीपक शुक्ला को जानकारी दी तो तुलाराम के परिवार को खोज निकाला और सूचना दी। परिवार को लगता था कि चंदेरी के एक डैम के पास लापता होने के बाद तुलाराम की मौत हो गई है। जब तुलाराम की मां को पता चला कि उनका बेटा जीवित है, तो वह तत्काल डबरा के अपना घर आश्रम पहुंचीं। मां-बेटे का मिलन बेहद भावुक रहा। दोनों एक-दूसरे को देखकर रो पड़े। वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।
इस पूरे मामले में एसडीएम डबरा दिव्यांशु चौधरी की पहल और स्थानीय प्रशासन की सक्रियता ने एक परिवार को फिर से जोड़ा। अगर प्रभुजी सेवा आश्रम और प्रशासन की यह पहल न होती, तो शायद तुलाराम आज भी अपनों से दूर रहते।
तुलाराम के परिवार ने प्रशासन और प्रभुजी सेवा आश्रम का आभार जताया। उनकी मां ने कहा मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरा बेटा जिंदा मिलेगा। हमें लगा था कि हम उसे हमेशा के लिए खो चुके हैं, लेकिन भगवान और इन अधिकारियों की वजह से वह हमारे पास वापस आ गया।