जयप्रकाश राजौरिया भाजपा जिलाध्यक्ष बने

Jan 15 2025

ग्वालियर। ग्वालियर में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया के नाम की घोषणा होने के बाद भाजपा के नये जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया के थाटीपुर चौराहा के पास ग्वालियर घर समर्थक पहुंचे और आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी।
ग्वालियर भाजपा के नये जिला अध्यक्ष राजोरिया के घर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा समर्थकों ने मिठाई वितरण की। मध्य प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को भाजपा ने 13 जिलों में पार्टी के अध्यक्ष के नामों का एलान कर दिया। ग्वालियर में जयप्रकाश राजोरिया को जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है। हालांकि संगठन चुनाव की शुरुआत से ही उनका नाम अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहा था लेकिन पार्टी के कई अन्य चेहरे भी दौड़ में शामिल होने की वजह से श्री रजौरिया का नाम घोषित होने में समय लगा।