कोहरे की चादर में लिपटा नजर शहर

Jan 15 2025

ग्वालियर। मकर संक्रांति के बाद ग्वालियर के मौसम में बुधवार को फिरसे बदलाव देखने को मिला सुबह से ही चारों ओर शहर जबरदस्त कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। विजिबिल्टी बेहद कम होने की वजह से लोग दिन में भी अपने वाहनों की हेड लाइट जलाने को मजबूर हो गए।
बुधवार सुबह से गलन वाली हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी से लोग बेहाल दिखाई दे रहे हैं। उधर गुरुवार को ग्वालियर अंचल में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अंचल में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके बाद सर्दी और अधिक जोर पकड़ेगी। उधर उत्तरप्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।