सराफा बाजार की आईपीएल की तर्ज पर हुआ टीम का ऑक्शन, मैच 21 को

Jan 09 2025

ग्वालियर। युवा सराफा संघ के तत्वावधान में नववर्ष मिलन समारोह एवं फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में 21 जनवरी को किया जाएगा। इसको लेकर आईपीएल की तर्ज पर टीम का ऑक्शन किया गया।
युवा सराफा संघ के सचिव रवि जैन ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर टीम का ऑक्शन किया गया है। टीम का ऑक्शन फूलबाग में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सराफा बाजार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन ने बेल बजा के कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें चार टीमों द्वारा खिलाडिय़ों की बोली लगाई गई। जिसमें गोल्ड टीम के कप्तान रवि जैन चुने गए। वहीं सिल्वर टीम के कप्तान भरत सिंघल और टीम प्लैटिनम के कप्तान राजेश दानी के साथ टीम डायमंड के कप्तान अमित मेहता चुने गए। 
हर टीम में 11 खिलाड़ी हैं। टीम 2 ग्रुप में बांटी गई हैं। दोनों ग्रुप के विजेता के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। हर मैच 10 ओवर का होगा। मैच टेनिस बॉल से खेल जाएगा। मैच के अलावा बच्चों और महिलाओं के गेग्स भी आयोजित किए गए हैं। 
टीम के ऑक्शन में अमिता मेहता, राहुल जैन, भरत सिंघल, विपुल जैन, गगन अग्रवाल, निलेश बिंदल, राजेश दानी आदि उपस्थित थे।