एकल नृत्य प्रतियोगिता 17 को

Jan 09 2025

ग्वालियर। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी व माधव राव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन 16 से 28 जनवरी तक ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के मंच पर आयोजित किए जाएंगे।
आयोजन की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय कठ्ठल ने बताया कि संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण में सांस्कृतिक आयोजन किए जाते हैं और इस वर्ष भी विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किए जाना तय किए गए हैं। 17 जनवरी शुक्रवार को एकल नृत्य प्रतियोगिता वैस्टर्न कैटेगरी वर्ग बी में आयोजित की जायेगी। इस एकल नृत्य प्रतियोगिता में 9 साल से 14 साल से 14 साल के बालक एवं बालिकाएं भाग ले सकतीं हैं और केवल वैस्टर्न गीत पर अपनी प्रस्तुति देना है।