सनातन धर्म मंदिर में नवग्रह कथा 11 से

Jan 09 2025

ग्वालियर। सनातन धर्म मंदिर परिसर में 11 से 15 जनवरी तक नवगृह कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कथा वाचक पंडित पंकज कृष्ण शास्त्री उपस्थित रहेंगे। पहले दिन सूर्य कथा होगी। दूसरे दिन चंद्र, मंगल कथा, तीसरे दिन गुरु कथा, चौथे दिन शनि कथा, पांचवें दिन राहु, केतु कथा होगी। इसके पूर्व 11 जनवरी को सुबह 10 बजे जीर्ण माता मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो दौलत गंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार,गस्त का ताजिया, रातमंदिर,ऊुटपुल होते हुई सनातन धर्म मंदिर पर समाप्त होगी। हर दिन कथा दोपहर दो से पांच बजे तक होगी।