शराब पिला रहे ढाबों पर आबकारी छापे

Nov 20 2024

ग्वालियर। अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध तथा अवैध मदिरापान के विरुद्ध जिला आबकारी विभाग ने मुहिम शुरू कर दी है। इसी के तहत आबकारी विभाग द्वारा गत रात्रिकालीन गश्त के दौरान होटल ढाबों तथा शहर के बाहरी क्षेत्रों में हाइवे पर स्थित होटल ढाबों पर अवैध मदिरापान के विरुद्ध कार्रवाई की गई। खाने की आड़ में कुछ ढाबों, होटल और रेस्टोरेंट में शराब सेवन कराया जा रहा था। जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। एबी रोड़ गिरवाई स्थति कुशवाह ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट, बाबा ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट, प्रिंस मामा होटल सहित अन्य पर छापा मारा गया और कार्रवाई की गई।
इसके अलावा अवैध मदिरा की सूचना पर आबकारी विभाग की एक टीम द्वारा कल दोपहर बाद मोहना क्षेत्र में बड़ागांव जागीर बंजारा डेरा में दबिश दी गई। इस दौरान लगभग 2000 लीटर गुड लहान, 100 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद किए गए। उक्त कार्रवाई में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 2.20 लाख है।
वही दूसरी टीम ने गिजोर्रा थाना अंतर्गत कंजर डेरा गुंझार तथा ऊसर क्षेत्रों में दबिश दी गई। उक्त कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से कुल 2500 लीटर गुडलाहन तथा 40 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद हुई। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 2.5 लाख बताया गया है। कंट्रोल रूप प्रभारी का कहना है कि अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।