आदिवासियों, दलितों पर अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया

Nov 19 2024

ग्वालियर। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में मतदान के दौरान एवं उसके बाद से हो रहे आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अबेडकर की प्रतिमा तोडे जाने के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश व्यापी धरना आंदोलन प्रदर्शन के क्रम में ग्वालियर में फूलबाग स्थित अम्बेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया। 
16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक लॉक में प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक धरना प्रदर्शन विधायक डॉ. सतीश सिकरवार एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर कांगे्रस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।