मौसम में ठंड का असर दिखा,कोहरा दिखा

Nov 18 2024

ग्वालियर। सोमवार को मौसम के मिजाज में बदलाव आया। शहर सहित अंचल में सोमवार की सुबह सर्द रही। घरों से निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवाएं चलने से मौसम का मिजाज सर्द हो गया है। आने वाले दिनों में यह और बढ़ेगा व तेज सर्दी का दौर शुरू होगा। सोमवार सबेरे कई जगह कोहरा देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार कई जिलों में तापमान गिरने के साथ-साथ कोहरे का भी दौर शुरू हो गया है। वहीं अधिकांश हिस्सों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 30 से 85 प्रतिशत के बीच रही। इसके चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। 
ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ अब शहरी क्षेत्र में ठंड का असर अधिक महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है और सर्दी बढ़ेगी। हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान अभी भी कम नहीं हुआ है। आमतौर पर मध्य नवंबर तक राजस्थान के शहरों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर जाता है।
मौसम विभाग के अनुसार इस बार दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है। इस बार सर्दी पिछले कुछ सालों की तुलना में अधिक रहेगी और सर्दी का यह मौसम कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसका प्रभाव अब दिखाई दे रहा है।