कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 19 को, तैयारियों को लेकर बैठक हुई

Nov 15 2024

ग्वालियर। आदिवासियों और दलितों पर श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में हुये अत्याचार एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोडे जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश व्यापी धरना आंदोलन प्रदर्शन के क्रम में ग्वालियर में भी 19 नबंबर को धरना प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ब्लॉक में प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक धरना प्रदर्शन विधायक डॉ. सतीश सिकरवार एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में किया जायेगा। धरना प्रदर्शन की तैयारिओं के तहत आज ललितपुर कॉलोनी विधायक कार्यालय पर ग्वालियर पूर्व विधानसभा के सभी ब्लॉक अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा कि विजयपुर विधानसभा में भाजपा और प्रशासन ने मिलकर जिस तरह से आदिवासियों और दलित भाईयों पर अत्याचार कर हमला किया और गोली बारी की गई, इस दौरान पुलिस प्रशासन मौन बना रहा। विजयपुर में घटा घटना क्रम स्वस्थ लोकतंत्र के लिये ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के तहत ग्वालियर पूर्व विधानसभा के सभी ब्लॉक में धरना प्रदर्शन होगा और राज्यपाल के नाम आदिवासियों और दलितों की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा। 
इन स्थलों पर होगा धरना प्रदर्शन
ब्लॉक इंदरगंज का डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क फूलबाग, ब्लॉक गोला का मंदिर का गोला का मंदिर चैराहा, ब्लॉक मेला ग्राउण्ड का द्वारिकाधीश मंदिर के सामने, ब्लॉक थाठीपुर का राजामाता चैराहा विश्वविद्यालय गेट के पास सिटी सेंटर एवं ब्लॉक मुरार का बारादरी चैराहा शास.हाई.स्कूल नं.2 के सामने मुरार में धरना प्रदर्शन होगा। धरना स्थल पर बाबा साहब की प्रतिमा रखी जायेगी।
बैठक में राम पाण्डे, वीणा भारद्वाज, चतुर्भुज धनौलिया, अवधेश कौरव, देवेन्द्र चैहान, महादेव अपोरिया, हितेन्द्र यादव, अनूप शिवहरे, केदार बरहादिया, सुरेन्द्र साहू, अंकित कठठ्ल, आदित्य सेंगर, प्रतीक जैन, राहुल गुर्जर आदि मौजूद रहे।