विकलांग जनों को उपकरण वितरण शिविरो के लिएू जौहरी ने मंत्री एवं अधिकारियों को पत्र लिखा

Nov 15 2024

ग्वालियर। वरिष्ठ समाजसेवी एवं राष्ट्रीय शसक्त आत्मनिर्भर ट्रस्ट नई दिल्ली के राष्ट्रीय सलाहकार अनूप जौहरी ने सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन सशक्तिकरण विभाग के राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, डॉ. रामराव भोंसले, संदीप रजक, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान को अनुरोध पत्र लिखे हे। पत्र में जौहरी ने ग्वालियर जिले के विकलांग जनों को होने बाली परेशानियों को दर्शाते हूऐ सभी को अवगत कराते हूऐ लिखा हे कि 2024 फरवरी से जुलाई माह तक ग्वालियर जिले के जरुरतमंद विकलांग जनों के लिए ग्वालियर शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण विकास खंडों में कृत्रिम अंग उपकरण एवं सहायक उपकरण प्रदाय किए जाने हेतू शिविर ग्वालियर समाजिक न्याय विभाग एवं एलिमको कम्पनी ओर नगर निगम जनकल्याण विभाग के सहयोग से उक्त शिविर आयोजित किये गये थे। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आयोजित चिन्हांकन शिविरों में दूर दराज से पंहुचने बाले विकलांग जनों को होने वाली परेशानियों को दृष्टिगत नहीं रखते हूऐ चीनोर में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण किये जाने का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। जो कि विकलांग जनों की शारिरिक परिस्थितियों को देखते हूऐ अनुचित है। 
जौहरी ने विकलांग जनों की पीड़ा दर्शाते हूऐ अनुरोध पत्र लिखा हे कि उक्त आगामी दिनों में आयोजित होने वाले उपकरण वितरण शिविर में से जिस विकलांग को हाथ बाली ट्राइसिकल, व्हील चेयर एवं बेट्री से संचालित होने बाली मोटराइज्ड ट्राइसिकल ग्वालियर शहरी क्षेत्र का एवं डबरा से पहुंचने बाले विकलांग जनों को किसी संसाधन के अभाव में अपने घर तक ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। चूंकि चीनोर से ग्वालियर ओर डबरा की दूरी पेंतीस से चालीस किलो मीटर से कम नहीं है। बीच रास्तों मे ऊंची ऊंची घाटियां पडऩे के अलावा हाईवे भी हे जिस विकलांग को पहली बार बेट्री चलित ट्राइसिकल या हाथ बाली ट्राइसिकल मिलती हे बह लोटते समय किसी भी गंभीर हादसे का शिकार हो सकता हे। या किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना घट सकती हे। वेसे भी विभाग द्वारा बेट्री से संचालित ट्राइसिकल फूल चार्ज करके नहीं देता ऐसी ही विकलांग जनों को होने वाली अन्य परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए जौहरी ने पत्र के माध्यम से अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हूऐ अनुरोध पत्र लिखा हे कि ग्रामीण क्षेत्रों का उपकरण वितरण शिविर ग्रामीण विकास खंडों में एवं शहरी क्षेत्रों का उपकरण वितरण शिविर ग्वालियर जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र में आयोजित किए जाने का अनुरोध किया हे।