दुनिया में संगीत का केंद्र हैं ग्वालियर

Nov 06 2024

ग्वालियर। सुरसम्राट तानसेन की नगरी ग्वालियर के कण-कण में संगीत समाया हुआ है। देश-दुनिया में संगीत की आस्था का केंद्र है। यहां के इतिहास में जहां तानसेन एवं बैजू बावरा ने संगीत से पूरी दुनिया में पहचान दी, उसी कड़ी में उद्भव संस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान नृत्य एवं संगीत के माध्यम से वैश्विक मानचित्र पर ग्वालियर को एक बड़े सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करने का कार्य कर रहा है। उक्त उदगार भारतीय नौ सैना के अध्यक्ष पीवीएसएम एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नौ-सैना मुख्यालय में उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के प्रतिनिधि मंडल के साथ एक औपचारिक मुलाकात के दौरान व्यत किए। उद्भव संस्था की 25 वर्षों की यात्रा पर प्रकाशित स्मारिका ए जर्नी ग्वालियर टू रोम तथा ग्वालियर किले की प्रतिकृति उद्भव की ओर से नौ-सैना अध्यक्ष को भेंट की गई तथा उद्भव द्वारा भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए विश्व के विभिन्न देशों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। प्रतिनिधि मंडल में डॉ. केशव पाण्डेय, दीपक तोमर, प्रवीण शर्मा शामिल थे।