सफाई के नम्बर जिनसे कटते हैं उन पर ध्यान दो:कलेक्टर

Oct 17 2024

ग्वालियर। शहर की सफाई व्यवस्था और आगामी समय में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार की सुबह बाल भवन में नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में उनका सबसे ज्यादा जोर इस बात पर था कि आखिर सबकुछ होते हुए शहर स्वच्छता में पिछड़ क्यों जाता है। जब इसकी जानकारी ली तो स्व‘छता अभियान संभाल रहे डिप्टी कमिश्नर उन्हें एक-एक करके जानकारी देने लगे। लेकिन कलेक्टर ने उनसे साफ कह दिया कि इससे कुछ नहीं होता। पहले जेडओ को जिम्मेदारी दो जिससे जब हमारी टीम मिले तो वह पूरी तरह से जानकारी दे सके। 
स्वच्छता अभियान संभाल रहे निगम उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता ने कलेक्टर रुचिका चौहान को बताया कि प्रदेश में हमारा तीसरा नम्बर रहा था। सफाई में कुछ खामियां रह गई थीं, इसलिए नम्बर कट गए।
कलेक्टर ने सुझाव दिया कि शहर में जो टूरिस्ट प्वाइंट हैं उनकी भी जानकारी रखो और वहां पर विशेष व्यवस्थाएं करवाई जाएं। जिससे वहां जाने वाले भी अपना फीडबैक दे सके।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में सभी से वनटू-वन जानकारी ली। व्यवस्था संभालने और बनाने में क्या परेशानी आ रही है? संसाधन हैं या नहीं, अगर हैं तो फिर क्यों व्यवस्था नहीं बन पा रही, सहित अन्य प्वाइंट को लेकर जानकारी ली। 
बैठक में उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन के हितार्थ कार्य किए जाएं और उन्हें समस्याओं का सामना न करना पड़े इस तरह से वर्किंग की जाए। 
बैठक में निगमायुक्त अमन वैष्णव, स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।