शहर में ट्रकों की एंट्री रात दस बजे की जाए:चेंबर

Oct 17 2024

ग्वालियर। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शहर में ट्रकों की एंट्री यह पूर्व की भांति 10 बजे तक किए जाने की मांग की है। इस समय शहर में ट्रकों की एंट्री रात्रि में 11 बजे कर दी गई है। वहीं चेंबर पदाधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर की गंभीर स्थिति पर चिंता जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि यहां की सडक़ों का निर्माण जल्दी कराया जाए जिससे कि व्यापारियों को हो रही परेशानियों से निजात मिले।
चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित संवाद कार्यक्रम में सीमेंट, ट्रांसपोर्ट एवं कोयला, पेंट तथा सायकिल व्यवसाय से जुड़े सदस्यों ने बताया कि शहर में एक ही ट्रांसपोर्ट नगर है इस कारण भोपाल, इंदौर और झांसी से आने वाले वाहनों को 50-60 किलोमीटर का लंबा चक्कर शहर में आने के लिए लगाना होता है। इस कारण उन्हें जहां टोल का भार पड़ता है वहीं ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है। मध्यप्रदेश में डीजल के रेट पडौसी राज्यों से अधिक है। इन सभी कारणों से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।
टैक्स सभी ले रहे पर समस्या कोई नहीं सुन रहा
व्यवसायियों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर अब नगर निगम को हैण्डओवर हो गया है इसके बाद भी जीडीए द्बारा मेंटेनेंस शुल्क लिया जा रहा है तथा नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स लेती है लेकिन सुविधायें ट्रांसपोर्ट नगर में कोई भी उपलब्ध नहीं करा रहा है। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर में यदि कोई कंस्ट्रक्शन करना हो तो अनुमति अब भी जीडीए से लेना होती है। ट्रांसपोर्ट नगर में 6 शौचालय हैं लेकिन उन पर अतिक्रमण हो चुका है, यह अतिक्रमण हटाया जाये। एसोसिएशन इसका संचालन करने के लिए तैयार है।
वहीं व्यवसायियों ने कहा कि साइकिल हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोगी है और यह हमें सेहतमंद भी बनाती है। लेकिन साइकिल पर जीएसटी की दर वर्तमान में 12 प्रतिशत है, जिसे घटाकर 5प्रतिशत किया जाना चाहिए। व्यवसायियों ने कहा कि सीमेंट के रैक पूर्व में रेलवे स्टेशन पर आते थे, अब रायरू पर स्थानांतरित कर दिया गया है। वहां पर रैक खाली करने में काफी समय लगने से परेशानी होती है। 
चेंबर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि चेंबर के सामने आज जो समस्याएं आई हैं उनके निराकरण के लिए चेंबर द्वारा प्रयास किए जाएंगे। बैठक का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। आभार उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया। 
बैठक में पवन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्षसंदीप नारायण अग्रवाल, राजेश बंसल, नरेन्द्र मंगल, लेखराज रावल, विपिन गर्ग, नवीन नेनानी, जितेन्द्र गर्ग, दीपक शुक्ला आदि उपस्थित रहे।