शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय में सिविल सर्विसेज मास्टरक्लास का आयोजन

Oct 17 2024

ग्वालियर। शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय एवं गुरूकुल ड्रीम फॉउण्डेशन के तत्वाधान में शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय के मुख्य हॉल में सिविल सर्विसेज मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माधव अग्रवाल (यूपीएससी रैंक 211, चार्टर्ड अकाउटेंट) उपस्थिति थे। 
इस मास्टरक्लास का मुख्य उद्देश्य सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं का सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदाय कर उनके प्रश्नों के उत्तर प्रदाय करना था। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया गया। 
मास्टरक्लास में मुख्य अतिथि द्वारा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षा का परिचय, परीक्षा की रणनीति और तैयारी रोडमैप, प्रारंभिक रणनीति में निपुणता, मुख्य परीक्षा के लिए उत्तर लेखन तकनीक, समसामयिक मामलों में महारत, वैकल्पिक विषय मार्गदर्शन, अर्थशास्त्र और निबंध लेखन, इंटरैक्टिव संदेह-समाधान सत्र आदि विषयों के बारे में प्रश्नों के उत्तर श्री अग्रवाल जी ने प्रदाय किये। श्री माधव अग्रवाल जी ने अपने छात्र जीवन के संघर्ष के बारे में बताया, और छात्रों को निगेटिविटी से दूर रहने के तरीके बताये।
कार्यक्रम में शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएँ, एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार नि:शुल्क संचालित आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा कोचिंग क्लासेस के छात्र-छात्राऐं एवं शिक्षकगण सहित 220 से अधिक छात्र-छात्राऐं सम्मलित हुये, सभी छात्र-छात्राओं को ई सर्टिफिकेट प्रदाय किये जावेगे।
इस अवसर पर विवेक कुमार सोनी (पुस्तकालय प्रबंधक), आकाश बरूआ (संस्थापक, गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन) श्रीमती पूजा साहू (ग्रंथपाल), हरीश कुमार शर्मा, श्रीमती अनीता औडिय़ा, श्रीमती सरोज अतरौलिया, शिवम शर्मा, अनिल प्रताप सिंह, आकाश पाल, कमल चामडिय़ा, सत्यम गर्ग (कार्यक्रम समन्वयक), सहित पुस्तकालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन पर पुस्तकालय प्रबंधक विवेक कुमार सोनी द्वारा अतिथि गण एवं कार्यक्रम में पधारे सभी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया, एवं राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।