सांई बाबा समाधि दिवस पर सांई भजनों से गूंजा फूलबाग चौराहा

Oct 15 2024

ग्वालियर। ऊं सांई श्रद्धा सबुरी सेवा दल समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांई बाबा का समाधि दिवस फूलबाग चौराहे पर मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष संजय क_ल ने बताया कि सांई बाबा समाधि दिवस 15 अक्टूबर को पूरे भारतवर्ष बर्ष में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। उसी श्रंखला में ग्वालियर में भी मनाया जाता है। सांई बाबा ने समाधि 1918 में शिर्डी में ठीक 2:30 बजे समाधि में लीन हुये थे। इस अवसर पर फूलबाग चौराहे पर सांई बाबा का दरबार सजाया गया सांई भजनों का प्रसारण ओडियो के माध्यम से किया गया। सांई बाबा आरती, मौन धारण हूई और प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, चेम्बर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष डॉ राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल कैट के पूर्व अध्यक्ष दीपक पमनानी सुरेश गुप्ता ने सांई बाबा की आरती कर पूजा अर्चना की और दो मिनट का मौन धारण किया गया।
 इस अवसर पर सांई श्रद्धा सबुरी सेवा दल समिति के राजेश जयसिंघानी, राजेश यादव, अमित कुकरेजा, नरेश बतरा, धीरज गोयल, हेमंत बाथम, रवि तालेगांवकर, दुर्गेश पुरी, राजीव दवे, अनिल इसरानी, मुकुंद लघाटे, अनिल पंजवानी, विकास सोनी, गुरूदत्त जायसवाल, सुरेश कुकरेजा सहित अन्य भक्त गण उपस्थित थे।