मप्र दिव्यांग क्रिकेट टीम चयनित

Oct 07 2024

ग्वालिय। निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति मध्य प्रदेश के सचिव संजय सिंह तोमर एवं सह सचिव उमेश बाबू गुप्ता द्वारा बताया गया  कि गत 2 अक्टूबर 2024 को भोपाल में चयन प्रक्रिया आयोजित कर दिव्यांग क्रिकेट खिलाडिय़ों के उत्तम खेल को देखते हुए टीम का चयन किया गया। 
मध्य प्रदेश टीम आगामी 13 अक्टूबर 2024 को उज्जैन से उदयपुर, राजस्थान के लिए वीर भूमि एक्सप्रेस से रवाना होगी। 
वहां पर 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक आयोजित चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। उक्त प्रतियोगिता में 24 राज्यों की टीम भाग लेंगी।
मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम इस प्रकार है
सचिन सिसोदिया राजगढ़(कप्तान), योगेन्द्र भदोरिया ग्वालियर, आकाश यादव छिंदवाड़ा, नितिन चतुर्वेदी शिवनी, विजय यादव बैतूल, गोपाल सिंह रीवा, नितिन बाथम इंदौर, राहुल यादव भिंड, शिवम राठौर अनूपपुर, विकास पटले भोपाल, अजय रघुवंशी शिवपुरी, धर्मेंद्र राजपूत सीहोर, चंदन लोधी दमोह एवं आशीष उपाध्याय रायसेन संजय पाल (हेड कोच) संजीव शर्मा (बॉलिंग कोच)।