भगवान अग्रसेन ने दुनिया को समाजवाद का संदेश दिया- गोयल

Oct 07 2024

ग्वालिय। अग्रवाल नवयुवक संघ द्वारा हुरावली स्थित गोयल वाटिका में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि भगवान अग्रसेन ने अपने राज्य में अकाल पडऩे पर महालक्ष्मी की तपस्या कर उनके आर्शीवाद से अपने राज्य के वैभव को लोटाकर अपने राजधर्म का पालन किया तथा अपने राज्य में समाजवादी मूल्यों की स्थापना कर दुनिया को समाजवाद का संदेश दिया। वैश्य समाज को भगवान अग्रसेन के मूल्यों एवं उनके चिंतन से प्रेरणा लेकर समाज को मजबूत करने का काम करना चाहिये। अग्रवाल नवयुवक संघ के बालकिशन अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया 
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मप्र अग्रवाल महासभा के उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल, अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन, वैश्य फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ब्रजेश अग्रवाल, अजय जैन आदि उपस्थित थे।