गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन द्वारा इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग पर ट्रेनिंग का आयोजन

Oct 07 2024

ग्वालियर। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन द्वारा इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग पर ट्रेनिंग का आयोजन ग्रैब स्पेस कोवर्किंग में किया गया। इस कार्यक्रम में अनुपम तिवारी मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य युवाओं को आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने और संवाद कौशल को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करना था। 
अनुपम तिवारी ने प्रतिभागियों को सार्वजनिक बोलने की कला और उसकी प्रभावी तकनीकों से अवगत कराया। उनके निर्देशन में युवाओं ने विभिन्न अभ्यास किए और महत्वपूर्ण सुझावों के माध्यम से अपने संचार कौशल को निखारने का प्रयास किया।  गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन ने इस पहल के माध्यम से युवाओं को अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में संवाद कौशल के महत्व को समझने और उसे बेहतर बनाने का अवसर प्रदान किया। 
वक्ता बनने के लिए निम्न बिंदुओं का ध्यान रखें। जैसे विषय की गहरी जानकारी रखें, श्रोताओं को समझें एवं अभ्यास करें, बॉडी लैंग्वेज का सही इस्तेमाल करें, साधारण और स्पष्ट भाषा का उपयोग करें, कहानी कहने की कला सीखें, फीडबैक लें और सुधारें, समय का ध्यान रखें, धैर्य और आत्मविश्वास बनाए रखें, लगातार सीखते रहें।
अंत में सदस्यों को सर्टिफिकेट वितरित किये गये ट्रैनिंग संयोजन अनस खान एवं खुशी मित्तल ने एवं आभार आकाश बरूआ ने किया। इस अवसर पर जयेश श्रीवास्तव, मोहित सिंह,सत्यम गर्ग,खुशबू अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।