श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह 17 सितंबर से

Sep 09 2024

ग्वालियर। स्वर्गीय श्रीमती एवं रामचंद्र माखीजा (पूर्व पार्षद भाजपा) की स्मृति में पितृपक्ष में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 17 से 23 सितंबर तक दोपहर 4 बजे 7 बजे तक विजयानगर एक्सटेंशन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कथावाचक सतीश कौशिक के मुखारविंद से उक्त कथा को श्रवण कराया जाएगा। मुख्य परीक्षित राजेश श्रीमती सपना माखीजा है। वहीं माखीजा  परिवार के मुखिया अमर माखीजा ,गोविंद ,ओमप्रकाश, मनीष ,पंकज एवं समस्त माखीजा परिवार ने सभी भक्तों से श्रीमद् भागवत में अधिक से अधिक संख्या में  पधारने  का आग्रह किया है।