खाटू श्याम मंदिर राधा की हवेली का सात दिवसीय 13वां वार्षिक महोत्सव 9 सितंबर से

Sep 08 2024

ग्वालियर। बाई साहब की परेड लक्ष्मीगंज स्थित खाटू श्याम मंदिर राधा हवेली का सात दिवसीय 13वा वार्षिक महोत्सव आज सोमवार 9 सितंबर को चल समारोह के रूप में प्रारंभ होगा। यह चल समारोह महाराज बड़ा मोर बाजार से प्रात: 10 बजे प्रारंभ होगा जो सराफा बाजार, राम मंदिर, पाटणकर बाजार, दौलतगंज से महाराज बाड़ा, माधवगंज से गोरखी स्काउट महाराज बाड़ा, जनकगंज हनुमान चौराहा से लक्ष्मीगंज के रास्ते खाटू श्याम मंदिर राधा की हवेली पहुंचेगा। 
सात दिवसीय महोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में इस बार दो तरह की की कथाओं का आयोजन हो रहा है। जिसमे पहले नवग्रह कथा होगी जिसे बनारस से आ रहे पंडित पंकज कृष्ण शास्त्री द्वारा भक्तों के बीच रखा जाएगा। यह कथा शाम 8 बजे से 10 बजे तक सुनाई जाएगी। यह कथा मध्य प्रदेश में पहली बार होने जा रही है यह कथा 9 से 13 तक मंदिर प्रांगण में होगी। 10 तारीख से 14 तक वृंदावन से आ रही सुश्री पूर्वी व्यास द्वारा भक्त पहलाद, नरसी एवं कृष्ण कथा का वचन होगा। चार दिवसीय कथा दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक मंदिर प्रांगण में ही चलेगी।
14 सितंबर एकादशी पर मंदिर प्रांगण में ही स्थानीय भजन गायको द्वारा शाम 7:30 से रात्रि 12 बजे तक बाबा श्याम का ज्योत कीर्तन होग। 15 सितंबर को एक विशाल कीर्तन जो ब्रजधाम गोयल उत्सव वाटिका में श्याम 7 बजे से प्रारंभ होगा इसमें आगरा से आ रहे भजन गायक राजू बावरा, विशाल सैनी, संध्या तोमर एवं पूर्वी व्यास पूरी रात बाबा के भजन रखेंगे। 16 तारीख को बाबा की प्रसादी का आयोजन दोपहर 12 से शाम 50 बजे तक खाटू श्याम मंदिर राधा हवेली पर किया जाएगा।
 मंदिर के भगत राजू रेनवाल ने बताया की समस्त भक्तों के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान श्याम सरकार उत्सव समिति से सम्मानित शरद गर्ग, राकेश बंसल, गोपाल अग्रवाल, उमेश गर्ग, दिनेश बंसल, तरुण बंसल, अभिमन्यु चौहान, मनोज भार्गव, उदय अग्रवाल, मनीष शर्मा, मनोज चीखोटिया एवं मंदिर से जुड़े अन्य श्याम प्रेमियों द्वारा किया जाएगा। समस्त जानकारी सात दिवसीय आयोजन के मीडिया प्रभारी शिरीष गुप्ता गुड्डू भैया ने दी।