सनातन धर्म मंदिर में श्रीगणपति स्थापना हुई

Sep 08 2024

ग्वालियर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर सनातन धर्म मंदिर में भी गणपति स्थापना हुई। प्रधानमंत्री रमेश चंद्र गोयल लल्ला ने बताया गणेश चतुर्थी के अवसर पर चक्रधर सभागार में गणपति का भव्य मंडप तैयार किया गया, अभिजीत मुहूर्त में सिद्धिविनायक गणेश जी की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य पुजारी पंडित रमाकांत शास्त्री ने कराई। अध्यक्ष विजय गोयल एवं प्रधानमंत्री रमेश चंद्र गोयल ने गणपति का पूजन किया। गणेशमंदिर  में विराजमान गणपति का अभिषेक राजकुमार अग्रवाल एवं मोहनलाल अग्रवाल ने किया। आरती के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया। 
इस अवसर पर विजय गोयल, रमेश चंद्र गोयल लल्ला, राकेश बंसल, हरिशंकर सिंघल, प्रदीप सिंघल, राजेश बंसल, नरेंद्र मंगल, रविंद्र चौबे, संदीप वैश्य, मोहनलाल अग्रवाल, मनोज सांघी, नारायण बृजवासी सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य अरविंद दूदावत को सभी ने जन्मदिन की बधाइयां भी दीं।