वर्तमान दौर परंपरागत एनर्जी से हटकर गैर परंपरागत एनर्जी का है: डीआईजी अमित सांघी

Sep 08 2024

ग्वालियर। चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा दो दिवसीय सोलर फेयर का शुभारंभ डीआईजी ग्वालियर रेंज अमित सांघी ने फीता काटकर चेंबर में  किया। सोलर फेयर का उद्घाटन होते के उपरांत शहरवासियों ने बड़ी संया में सोलर फेयर में विजिट कर सोलर प्लांट लगाने के लिए जानकारी प्राप्त की तथा अपने घर पर सोलर प्लांट लगाने के लिए बुकिंग कराई गई।
इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 3 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने का खर्च 1 लाख 90 हजार आता है। इसमें सरकार द्वारा 78 हजार रुपए ससिडी दी जा रही है। सोलर पैनल लगाने से जितनी बिजली खर्च होगी उतनी बिजली उत्पन्न भी होगी। यह टू वे सिस्टम हमें बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा। उद्योग भी सोलर एनर्जी की ओर प्रेरित हों, यह चेंबर ऑफ कॉमर्स का अगला कदम होगा। 
इस मौके पर मुख्य अतिथि अमित सांघी ने कहा कि वर्तमान दौर परंपरागत एनर्जी से हटकर गैर परंपरागत एनर्जी का है, जिसमें सोलर, विंड एनर्जी प्रमुख हैं। इस फेयर से ग्वालियरवासी सोलर एनर्जी को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। सोलर से सस्ती बिजली उपलब्ध होती है और इसका मेंटेनेंस भी बहुत लो है। 
संचालन कर रहे मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन एनर्जी की दिशा में बढऩा बहुत आवश्यक है। चेंबर ऑफ कॉमर्स की इस टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण को अपने एजेंडे में रखा गया है, ताकि लोग सोलर एनर्जी को अपनाएं और अपने घर के बिजली के बिल को कालांतर में शून्यता की ओर ले जाएं। 
कार्यक्रम के अंत में डीआईजी, ग्वालियर रैंज अमित सांघी को संयुक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। आभार उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर पवन कुमार अग्रवाल, पंकज मोटवानी, मोहित, कमलेश जैन, आशीष अग्रवाल, भरत कुमार बंसल, संजय कुमार अग्रवाल संजय धवन सहित काफी संख्या में चेम्बर सदस्यगण तथा सोलर वेण्डर्स एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।