इंसान के व्यक्तित्व निर्माण में अच्छे शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है:प्रो. द्विवेदी

Sep 04 2024

ग्वालियर। श्रीराधा रानी धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह रखा। जिसके मुख्य अतिथि जीवाजी विश्वविद्यालय के लोकपाल प्रो. एसके द्विवेदी थे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनीष खैमरिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विप्र महासभा के संस्थापक धीरेंद्र चौबे, सर्व ब्राह्मण महासंघ के युवा जिलाध्यक्ष कपिल भार्गव एवं समाजसेवी डॉ. दिलीप समाधिया उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिगण मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तदुपरांत स्वागत भाषण ट्रस्ट के संस्थापक यतेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया। 
मुख्य अतिथि प्रो. द्विवेदी ने कहा कि किसी भी इंसान के व्यक्तित्व निर्माण में अच्छे शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विशिष्ट अतिथि कपिल भार्गव ने कहा कि सम्मानित हो रहे शिक्षकों का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है। वहीं धीरेंद्र चौबे एवं डॉ. दिलीप समाधिया ने शिक्षक और विद्यार्थी के बीच सकारात्मक रिश्ते पर प्रकाश डाला। 
समारोह में डॉ. मनीष खैमरिया, डॉ. बालकृष्ण शर्मा, सत्येंद्र शास्त्री, जतरूराम भगत, श्याम देव पैंकरा, वेदप्रकाश सारस्वत, अविनाश त्रिपाठी, लालसाय राम भगत, जगजीवन राम भगत का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य भार्गव ने तथा आभार प्रमोद दुबे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. योगेश पाठक, बॉबी गोस्वामी, राम शर्मा, आदित्य श्रीवास्तव, हरिओम माहौर आदि उपस्थित रहे।