सक्षम संस्था द्वारा नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन

Sep 04 2024

ग्वालियर। नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार 4 सितंबर को विभिन्न क्षेत्रों की स्टाफ नर्सों को अंधत्व के कारणों एवं नेत्रदान के बारे जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सक्षम संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुनील बुचके, मनोज पांडे,  डॉ. अनिता श्रीवास्तव, डॉ. राजकुमार साहू, वेणु गोपाल, सिद्धार्थ सोनी, राहुल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
नेत्रदान पखवाड़े में अध्यक्ष डॉ सुनील बुचके ने नेत्रदान पखवाड़े का महत्व और समाज में जागरूकता की आवश्यकता के संबंध में बताया।  सभी पेरामेडिकल नर्सिंग स्टाफ का क्या योगदान हो सकता है इस पर चर्चा की। किसी भी व्यक्ति की आंखों का दान उसके परिवार की सहमति से ही हो सकता है एवं यह भी बताया की किस प्रकार से आँखों को सुरक्षित रखना है।
एक व्यक्ति के नेत्रदान से चार लोगों को फायदा हो सकता हैं। कॉर्निया अंधत्व निवारण में किस तरह से हम सभी को आगे आना चाहिए इस विषय पर अपने उद्बोधन द्वारा प्रकाश डाला।
 राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार, राज्य सरकार एवं समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से इस विषय में क्या-क्या प्रयास किये जा रहे हैं। इन विषयों पर भी अपने उद्बोधन में बताया। कार्यक्रम के अंत में मनोज पांडे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।