ग्वालियर में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का पहला स्टोर लॉन्च

Aug 08 2024

ग्वालियर। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने ग्वालियर में अपना दूसरा एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया है। डीबी मॉल में स्टोर का भव्य उद्घाटन ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के घनश्याम ढोलकिया और पराग शाह के द्वारा हुआ।
पहला स्टोर हाल ही में इंदौर में लॉन्च किया गया। इस प्रकार, ब्रैंड भारत में अपने 33वें शोरूम का आँकड़ा पार कर लिया है। ऑफर के रूप में किसना डायमंड ज्वेलरी पर 20 प्रतिशत तक की छूट और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 25प्रतिशत तक की छूट की पेशकश कर रहा है।
उद्घाटन के मौके पर घनश्याम ढोलकिया फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, हरिकृष्णा ग्रुप, ने कहा ग्वालियर एक ऐतिहासिक शहर है, जो परंपरा और आधुनिकता का एक अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है और हम इस जीवंत शहर में अपने एक्सक्लूसिव शोरूम को लॉन्च करते हुए बेहद उत्साहित हैं।