वारदात से पहले यूपी की चोर गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा

Jul 25 2024

ग्वालियर। मुरार थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर वारदात से पहले ही यूपी की चोर गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से कट्टा कारतूस सहित चार सर्जिकल ब्लेड भी जब्त हुए हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
एसपी धर्मवीर सिंह को मुखबिर द्वारा मुखबिर से पिन पॉइंट इंफॉर्मेशन मिली थी कि उपनगर मुरार के रामलीला मैदान में कुछ बदमाश जुटे हुए हैं, जो किसी आपराधिक वारदात की प्लानिंग कर रहे हैं। 
इस पर एसपी द्वारा एएसपी अखिलेश रेनवाल व सीएसपी राजीव जंगले को यह जानकारी देकर उक्त बदमाशों को पकडऩे का टास्क दिया गया। जिन्होंने मुरार टीआई एमएम मालवीय के नेतृत्व में थाने की टीम को बताए गए स्थान पर पहुंचाया, तो वहां मौजूद चार संदिग्ध युवकों ने पुलिस को देखते ही दौड़ लगा दी। जिन्हें टीम मेंबर्स ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 315 बोर का एक कट्टा व एक राउंड सहित चार सर्जिकल ब्लेड बरामद हुए।
पुलिस द्वारा आरोपियों को थाने लाकर की गई पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मोहम्मद ऐजाज पुत्र जमीर अहमद 20 वर्ष, अहमद हसन पुत्र घसीटा हसन 45 वर्ष, नफीस अहमद पुत्र अख्तर अली 45 वर्ष, सबूद अहमद पुत्र यामीन अहमद 49 वर्ष बताए हैं। चारों आरोपी बिजनौर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। जिनके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह किसी मालदार आसामी के यहां चोरी करने की प्लानिंग कर रहे थे, इसमें कामयाब होते उससे पूर्व ही पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाशों के मुताबिक यूं तो वह गुपचुप ढंग से चोरी करते, लेकिन यदि कोई आड़े आता तो उस पर हमला कर देते, इसीलिए हथियारों से लैस होकर आए थे।