ओला कंपनी की सर्विस से नाराज युवक ने ओला की ई-बाइक हथौड़े से तोड़ी,वीडियो वायरल

Jul 25 2024

ग्वालियर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, वायरल वीडियो में एक युवक शोरूम के बाहर अपनी ह्ररु्र ई-बाइक को हथौड़े से तोड़ता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी की सर्विस से युवक इतना परेशान हो गया कि उसने गुस्से में आकर उसने शोरूम के बाहर ही अपनी गाड़ी को हथौड़े से तोडऩा शुरू कर दिया। घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र की है।
 वही हथौड़े से गाड़ी को तोड़ते हुए युवक का वीडियो रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस का कहना है कि अभी थाने पर शिकायत करने कोई आया नहीं है अगर आता है तो कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि ग्वालियर के भिण्ड रोड पर स्थित धर्मवीर पेट्रोल पंप के पास रहने वाले 22 वर्षीय शिवम गुर्जर ने मुरार सरकारी जच्चा खाने के सामने ओला कंपनी के शोरूम से जनवरी 2024 में एक ओला कंपनी की बैटरी वाली ई-बाइक फाइनेंस कराई थी। जिसके लिए उसने कंपनी के शोरूम पर 50 हजार का डाउन पेमेंट किया था। बाइक की कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए की थी।, लेकिन बाइक फाइनेंस करने के बाद उसे 2 लाख 10 रुपए की पड़ी थी। 
लेकिन बाइक लेने के बाद ही 2 महीने बाद उसकी बाइक अलग-अलग तरीके से परेशान करने लगी कभी बाइक का कल्च खराब हो जाती तो कभी एक्सीलेटर वायर टूट जाता था। इतना ही नही उसके बाद उसकी डिग्गी का लॉक भी खराब हो गया। लेकिन युवक जब भी शोरूम पर बाइक को लेकर जाता तो शोरूम के सर्विस सेंटर के कर्मचारी उसे ठीक करके दे देते थे। 
लेकिन दो दिन बाद ही वह फिर से खराब हो जाती थी, जिसके चलते वह बार-बार परेशान हो रहा था बाइक कभी भी रास्ते में बंद हो जाती थी। बाइक को ठीक करने के बदले सर्विस सेंटर के कर्मचारी उससे पैसों की डिमांड कर रहे थे, युवक ने कई बार शोरूम के अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह अपनी ई-बाइक को शोरूम के बाहर लेकर पहुंच गया और हथौड़े से तोडऩा शुरु कर दिया।
युवक ने बताया है कि वो एक गैराज चलता है और उसने किस्तों पर ओला की एक ई-बाइक फाइनेंस कराई थी। लेकिन बार-बार बाइक खराब हो जाती थी। वह कई बार शोरूम पर उसको लेकर गया था वह उसे सही कर देते थे। बाइक एक दो दिन चलने के बाद फिर से खराब हो जाती थी। बाइक को तोडऩे के बाद वह उसे शोरूम के भारी उसे छोडक़र चला आया था अब शोरुम वाले उसकी ई-बाइक को ठीक करके देने की बात कर रहे हैं।