पढऩे के प्रवाह को बेहतर बनाने दिया प्रशिक्षण

Jul 24 2024

ग्वालियर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में आंयोजित शिक्षा सप्ताह के दूसरे दिन निपुण मिशन के तहत मूलभूम साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) पर जोर दिया गया। इसका उद्देश्य प्राथमिक छात्रों के एफएलएन कौशल को मजबूत करना और एनआईपीयूएन मिशन का समर्थन करने वाली प्रभावी. गतिविधियां लागू करना था। छात्रों को पढने के प्रवाह और समझ के कौशल को बेहतर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। 
शिक्षकों ने वर्णमाला खेल, गिनती और छंटाई, और इंटरेक्टिव पढने जैसी गतिविधियों का आयोजन किया। वर्णमाला खेल ने अक्षर पहचान और शब्दावली में सुधार किया, गिनती और छंटाई ने संख्याओं की समझ और तार्किक सोच को बढ़ावा दिया।
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के प्राचार्य ने बताया कि विभिन्न वर्कशॉप के माध्यम से निपुण के उद्देश्यों का प्रचार प्रसार शिक्षकों एवं अभिभावकों के मध्य किया जा रहा है। मुख्य अध्यापक भारती यादव के साथ प्राथमिक विभाग के सभी शिक्षकों ने एफएलएन दिवस में भाग लिया।