गुरु के बिना जीवन की कल्पना भी नही:अशोक गर्ग

Jul 22 2024

ग्वालियर। भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक अशोक गर्ग प्रचार प्रसार ने कहा की गुरु के बिना इस जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। गुरु का स्थान ईश्वर और माता पिता से भी ऊपर रखा गया है, गुरु ही मुनुष्य को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाते हैं। जिस प्रकार एक सुनार सोने को तपाकर उसे गहने का आकार देता है, ठीक उसी प्रकार एक गुरु भी अपने शिष्य के जीवन को मूल्यवान बनाता है। उसे सही गलत को परखने का हुनर  सिखाता है। कहा जाता है कि एक बच्चे की पहली गुरु मां होती है, जो हमें इस संसार से अवगत कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर गुरु होते हैं जो हमें ज्ञान व भगवान की प्राप्ति का मार्ग बताते हैं।
गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मैं सर्व प्रथम अपने माता पिता और सभी शिक्षकों व प्रबुधजनो का साथ ही जिन सज्जन महानुभावों को, अपने ज्येष्ठ्र श्रेष्ठ जिनकी सीख के कारण मैं अपने जीवन के सामाजिक दायित्वों का निर्वहन सही से कर पा रहा हूँ, आप सभी की सहभागिता, आपका विश्वास मेरे प्रति, आप सभी  से मे अपने जीवन  मे कुछ ना कुछ  नया सीखने का  प्रयास करता हूँ  मै आप सभी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पण करता हूँ।
गुर गोविंद दौछ खड़े,काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरु आपने,जिन गोविंद दिओ बताय।।