नगर भ्रमण को निकले साईंबाबा, जगह-जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

Jul 22 2024

ग्वालियर। ऊं सांई श्रद्धा सबुरी सेवा दल समिति द्वारा सांई बाबा पालकी चल समारोह गुरु पूर्णिमा पर बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। समिति के अध्यक्ष संजय क_ल ने बताया कि सांई बाबा पालकी चल समारोह का विधिवत शुभारंभ सांई बाबा की पूजा अर्चना के साथ हुआ और इस सांई पालकी को समस्त भक्त गणों के सहयोग से निकाला गया। 
इस में सांई भक्तों में बड़ा उत्साह था बड़ी उमंग थी बड़े ही उत्साह और धूमधाम से सांई बाबा पालकी चल समारोह निकाला गया। संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से सांई बाबा पालकी चल समारोह निकाला जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों सांई बाबा के भक्त गण महिला एवं पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित हुए सभी सांई बाबा के भक्त ड्रेस कोड में थे सफेद कुर्ता पायजामा टोपी में थे।
सांई बाबा पालकी चल समारोह में विशेष आकर्षण का केन्द्र सांई पालकी इसके अलावा साउण्ड, बैंड, आकर्षक लाइट, खलील का महाराष्ट्र ढोल, सांई बाबा की बग्गी, आकर्षक विभिन्न प्रकार की झलकियां जैसे गणेश झांकी, बाहूबली हनुमान झांकी वानरों के साथ थे राधाकृष्ण की नृत्य झांकी, शिव बारात, सांई बाबा का श्याम सुंदर घोड़ा, बाबा की धूनी आदि।
समारोह चल समारोह स्थानीय सांई बाबा मंदिर गाडवे की गोठ से प्रारंभ होकर माधोगंज से गोरखी स्काउट होते हुए महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, राममंदिर, पाटनकर बाजार, ऊंटपुल,ओल्ड हाईकोर्ट, जयेंद्रगंज, नदी गेट, शिंदे की छवनी, फूलबाग होते हुए सांई बाबा मंदिर विकास नगर पहुंचा वहां पर सबसे पहले सांई बाबा की आरती के साथ चल समारोह का समापन किया गया।
श्रीसाईं राम सेवा समिति ने शोभा यात्रा निकाली 
श्रीसाईं राम सेवा समिति बिरला नगर ग्वालियर के द्वारा सेनापति हनुमान मंदिर जति की लाइन बिरला नगर से गुरु पूर्णिमा पर भगवान श्रीराम की रथ यात्रा एवं साईं बाबा की पालकी यात्रा और भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
यह शोभायात्रा सेनापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर बिरला नगर, हजीरा, किला गेट होते हुए साईं बाबा मंदिर फूलबाग पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ-साथ छात्र शक्ति उपस्थिति रही और समिति के सभी पदाधिकारी के साथ-साथ सभी धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे। शोभायात्रा का बिरला नगर, हजीरा, किला गेट सहित विभिन्न स्थानों पर राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक बंधुओ ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।