यूथ हॉस्टल्स ने पचमढ़ी में आयोजित किया एडवेंचर फैमली केम्प

Jul 22 2024

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी के लिए यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ग्वालियर के 34 सदस्यों हेतु फैमिली एडवेंचर कार्यक्रम आयोजित किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में संस्था सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया।
संस्था के सचिव और प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पचमढ़ी के पर्यटन स्थलों जैसे बी फाल, पांडव गुफाएं, धूपगढ़, महादेव मंदिर, जटाशंकर, सूर्य नमस्कार पार्क एवं राजेंद्र गिरी सन सेट प्वाइंट पर भी गये। एडवेंचर एक्टिविटी के तहत सदस्यों ने जिपलाइन, वैली क्रॉसिंग, पैराग्लाइडिंग, हॉर्स राइडिंग, बोटिंग आदि गतिविधियों में भाग लिया। पचमढ़ी में सभी सदस्यों ने 2.5 कि मी का जटाशंकर महादेव ट्रैक और 150 मीटर ऊंचाई से गिरते हुए बी वाटर फाल हेतु 450 सीढियां तय कीं। सूर्य नमस्कार पार्क में सदस्यों ने योग मुद्राएं कीं।
 मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ पर सभी ने सूर्यास्त के दृश्य का आनंद लिया। इस केम्प में सबसे कम 9 वर्ष के बालक व 76 वर्षीय सीनियर सिटीजन ने भाग ही नही लिया, एडवेंचर एक्टिविटी का भी आनंद उठाया। कार्यक्रम के संयोजक गौरव सिंघल और उपसंयोजक केसी अग्रवाल रहे। 
कार्यक्रम में भूपेंद्र शर्मा,सुनील राय, सुनील सोनी, समीर भार्गव, सतीश अग्रवाल, देवेंद्र बांदिल, विशाल जैन, नीरू दीक्षित, अल्पना सिंघल, अर्चना मिश्रा, जुली शुक्ला, रजनी सोनी, सुषमा जैन, ममता शर्मा, रिया, पुनीत अग्रवाल आदि सदस्यों ने अपने परिवार के साथ भाग लिया।