गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया

Jul 22 2024

ग्वालियर। महारानी लक्ष्मी बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार गुरु पूर्णिमा समारोह हर्ष, उत्साह एवं गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवाजी विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्ति वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. उमेश होलानी, एवं मुख्य वक्ता डॉ. उमाशंकर पचौरी मौजूद थे कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को गुरु पूजन अथवा व्यास पूजन की महिमा से अवगत कराया। प्रोफेसर उमेश होलानी ने इस अवसर पर कहा, कि भारत में गुरु पूर्णिमा महर्षि वेदव्यास के पूजन के रूप में भी मनाया जाता है। महर्षि वेदव्यास ने वेदों की रचना की एवं उन्हें लिपिबद्ध करने का कार्य प्रथम पूज्य देव श्री गणेश जी के द्वारा किया गया, प्रोफेसर होलानी ने कहा कि जाति से कोई बड़ा और छोटा नहीं होता जन्म का संबंध जाति से नहीं है। शिक्षक का दायित्व है कि वह अपने छात्रों को अच्छी शिक्षा दें और भविष्य में उनके व्यावहारिक जीवन में काम आने वाली शिक्षा से उन्हें पूर्ण करें।