माधोगंज से नई सडक़ चम्पाबाग बगीची तक निकाली शोभायात्रा

Jul 16 2024

ग्वालियर। आर्यिका पूर्णमति माताजी की मंगलवार को माधोगंज जैन मंदिर से गाजे बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो महाराज बड़ा, मोर बाजार, दानाओली होती हुई नई सडक़ स्थित चम्पाबाग बगीची पहुंची। इस दौरान माताजी ने दानाओली के अनेक जैन मंदिरों में वंदना की।
बिना योग्यता के प्रशंसा चाहता है आज का इंसान - माताजी
इंसान को कुछ प्रशंसा एवं वाहवाही मिल जाए, नाम हो जाए बस इसी को सुख मान लेता है। और बस इसे ही दुनिया का सबसे बड़ा सुख मान लेता है, उसे लगता है बस में वन मैन शो बन जाऊं, बिना योग्यता के प्रशंसा चाहता है आज का इंसान, ऐसी प्रशंसा सुनने से व्यक्ति का पुण्य क्षीण होता है। यह उद्गार मंगलवार को चंपाबाग बगीची में आर्यिका पूर्णमति माताजी ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। माताजी ने कहा कि यदि सिर्फ अपने नाम के लिए अपनी प्रशंसा के लिए कार्य करोगे तो अपने जीवन में कभी धर्म को धारण नहीं कर पाओगे। पांचों इंद्रियों का सही उपयोग हमें मोक्षमार्गी बना सकता है। अपने नाम के परिचय से तुम फूले नहीं समाते हो, अरे नाम के लिए नहीं बल्कि आत्मकल्याण के लिए काम करो, अपने बाहरी परिचय के चक्कर में मत पड़ो, अंतर मुखदृष्टि से अपनी आत्मा के स्वभाव को पहचानो। कांटों से भरे इस आपाधापी के माहौल से अच्छाइयों के गुलाब को चुनना होगा।
समाज के प्रवक्ता ललित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को प्रात: 8:30 बजे से संस्कार गार्डन चेतकपुरी में प्रवचन होंगे। दोपहर 1 बजे चेतकपुरी जैन मंदिर से भगवान की रथ यात्रा प्रारंभ होगी जो चातुर्मास आयोजन स्थल साक्षी इंक्लेब, सिरोल चौराहे पर पहुंचेगी।