सराफे की दुकान से 5 सेकंड में गहने-नकदी से भरा बैग चोरी

Jul 16 2024

ग्वालियर। एक सराफा दुकान से सिर्फ पांच सेकंड में गहने, नकदी से भरा एक बैग काउंटर से चोरी हो गया। जिस समय यह वारदात हुई व्यापारी अपनी बाइक की गुम हुई चाबी को तलाश रहा था। घटना गत रात 9 बजे पिंटो पार्क गोला का मंदिर स्थित अमन ज्वेलर्स में हुई है। पूरी घटना सराफा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बैग में 25 ग्राम सोना, चांदी, एक लाख रुपए कैश, बैंक की चेकबुक, पासबुक सहित अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही गोला का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।
नई सडक़ निवासी शिव कुमार सोनी पुत्र पूरन सोनी सराफा व्यापारी हैं। गोला का मंदिर स्थित पिंटो पार्क इलाके में उनकी अमन ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रोज की तरह गत रात 9 बजे जब जाने के लिए हुए तो देखा कि उनकी बाइक की चाबी गुम हो गई है। जिस पर उन्होंने अपना बैग दुकान के काउंटर पर रख दिया और वह दुकान के बाहर चाबी तलाश रहे थे।
इसी बीच एक युवक आया और काउंटर पर रखा बैग उठा ले गया। घटना का पता उस समय चला, जब उनकी नजर बैग पर जो वहां पर नहीं था। जेवर और नकदी से भरा बैग गायब देखकर उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना दुकान के सीसीटीवी में कैद
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाले तो एक लडक़ा काउंटर पर रखा बैग उठाकर ले जाते दिख रहा है। इसमें उसे पांच सेकंड से भी कम समय लगा। बैग उठाकर ले जाने वाला लडक़ा करीब 22 से 25 साल के बीच की उम्र का होगा। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
दुकान के काउंटर से बैग चोरी होने की घटना सिर्फ पांच सेकंड में जरूर हुई है, लेकिन जिस तरह वारदात को सफाई से किया गया है, वो बताता है कि लडक़े ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। क्योंकि दुकान मालिक हर दिन इसी तरह गहने व कैश बैग में रखकर ले जाता है। गत रात को मौका मिलते ही उसने बैग पर हाथ साफ कर दिया।
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि बैग में एक लाख रुपए, 25 ग्राम सोना, एक खाली चेक, टिफिन, पास बुक, तिजोरी की चाबी व अन्य दस्तावेज रखे थे।
गोला का मंदिर थाना पुलिस का कहना है कि चोर का पता लगाने के लिए फुटेज शहर के थानों में सर्कुलेट कर दिए हंै। साथ ही पुलिस अन्य स्पॉट पर भी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे पता चल सके के बैग चोरी करने वाला कहां से आया था और कहां भागा।