कलेक्टर की जनसुनवाई में महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर पीया, हॉस्पिटल में भर्ती कराया

Jul 16 2024

ग्वालियर। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने अचानक अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया और आत्महत्या करने के लिए पेट्रोल पी भी लिया। महिला का यह कृत्य देख वहां मौजूद अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने महिला को पकड़ा और माचिस छीन ली। तत्काल कलेक्टर रूचिका चौहान महिला के पास पहुंचीं और उसे समझाया। पेट्रोल पी लेने के कारण महिला की हालत बिगडऩे लगी। तत्काल महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। 
महिला को उसका पड़ोसी परेशान कर रहा है। वह उसे उसकी ही पाटौर से निकालना चाहता है। जमीन पर खेती नहीं करने दे रहा है। महिला लगातार चार जनसुनवाई से शिकायत लेकर आ रही थी। इस बार भी आश्वासन मिलने से वह बौखला गई। कलेक्टर ग्वालियर चौहान का कहना है कि महिला और उसका पड़ोसी दोनों ही सरकारी जमीन पर खेती कर रहे हैं। तहसीलदार को बोला है कि वह सुनिश्चित करें कि महिला को उसकी पाटौर से कोई न निकाले।
ग्वालियर के मोहना क्षेत्र की रहने वाली सीमा नागर ने मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में आत्महत्या का प्रयास किया है। वह रोती बिलखती कलेक्टर रुचिका चौहान के पास सरकारी पट्टे के लिए गुहार लगाने पहुंची थी। कलेक्टर ने उसे जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। लगातार चार बार से जनसुनवाई में आ रही महिला को फिर आश्वासन मिला तो वह बौखला गई। 
उसने थैले से प्लास्टिक की बोतल निकाली और अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलने के साथ ही उसे पी भी लिया। पेट्रोल पीने के कारण महिला बेसुध होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ी। यह देखते ही आसपास खड़े अधिकारियों के सुरक्षा कर्मियों ने महिला को उठाया। जनसुनवाई में मौजूद कलेक्टर रुचिका चौहान भी महिला का हाल जानने तत्काल उसके पास पहुंची। साथ ही उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए सीएमएचओ की मौजूदगी में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया है।
अस्पताल जाने से पहले महिला ने बताया कि पड़ोसी विद्याराम धाकड़ उसकी पाटौर से उसे हटाना चाहता है और जिस कारण वह उसे आए दिन परेशान करता है। जिस जमीन पर वह खेती करती थी उस जमीन पर खेती करने पर जान से मारने की धमकी देता है। ऐसे में बार शिकायत पर भी कार्रवाई न होने से मजबूर होकर उसे यह कदम उठाना पड़ा है। महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि दोनों ही पक्ष सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहे है। उन्हें नोटिस भी जारी किये गए हैं। तहसीलदार द्वारा जमीन का सीमांकन कराने के बाद पट्टे के आवेदन को देखते हुए पीडि़त महिला को कोई उसकी पाटौर से बेधखल न करें, इसको लेकर थाना मोहना को भी निर्देश दिए गए थे। महिला की परेशानी को देखते हुए उसके इलाज सहित मदद के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।