नाली में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
Jul 03 2024
ग्वालियर। एक युवक की नाली में लाश पड़ी मिली है। घटना जनकगंज थाने के पीछे स्थित कलारी के पास आज बुधवार सुबह की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के पास से एक भी दस्तावेज, मोबाइल व अन्य सामान नहीं मिला है, ना ही उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। फिलहाल पता नहीं चला है कि उसके साथ कोई घटना घटी या फिर सामान्य मौत हुई है। पुलिस ने मृतक का शव पीएम हाउस भेजकर मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि मौत किस प्रकार हुई, इसका पता पीएम रिपोर्ट से चलेगा।
जनकगंज थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक की लाश जनकगंज कलारी के पास नाली में पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट नहीं मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक का शव पीएम हाउस पहुंचा दिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक करीब 25 से 30 साल का है और उसने नीला जींस व लाल टीशर्ट पहनी हुई है। उसके पास से मोबाइल, दस्तावेज या पैसे भी नहीं मिले हैं, जिससे उसकी पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस ने मृतक का शव पीएम हाउस पहुंचा दिया है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती के लिए जिले के साथ ही आस-पास के जिलों के थानों को इसकी सूचना दे दी है, जिससे मृतक की पहचान हो सके और जांच को दिशा मिल सके।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की जयंती पर किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा हमीदिया में माथा टेका और शबद कीर्तन सुने।
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









