भविप ग्वालियर शाखा का तीन दिवसीय महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Jun 11 2024

ग्वालियर। भारत विकास परिषद ग्वालियर शाखा द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें प्रथम दिवसीय कार्यक्रम रेडियंट स्कूल नया बाजार व दो दिवसीय कार्यक्रम विवेकानंद हॉल नहीं सडक़ पर रखा गया। जिसमें डॉ. अंशु बाजपाई एवं डॉ. वीना प्रधान, स्त्रीरोग विशेषज्ञ ने बढ़ती उम्र की बच्चीयों में आने वाले बदलावों एव 40+ उम्र की महिलाओं में आने वाले मानसिक एव शारीरिक बदलाव मे ब्रेक मे जानकारी दी।
श्रीमती ऋतु ने अंकुरित सलाद एवं खीरा, ककड़ी, आलू से कैसे सलाद को सजाए व उनके डिज़ाइन कैसे बनाए बताया। श्रीमती प्रियंका अग्रवाल ने महिलाओं को नृत्य की बारीकियां सिखाई। श्रीमती राजरानी शर्मा, श्रीमती किरण वाजपई व श्रीमती कुशवाह ने महिलाओं को अनेक विषयों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया और प्रशिक्षण की जानकारी को जानकर शरीर के प्रति जागरूकता पहचानी।
कार्यक्रम में सुमन खंडेलवाल, मनीषा बंसल, अनामिका अग्रवाल, अनिल गुप्ता, जीके सूरी, ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश बंसल, मनीष बंसल, नरेंद्र गर्ग, सतीश सक्सेना, योगेश अग्रवाल, डॉ राहुल सपरा, आलोक खंडेलवाल, राकेश, कपिल, महेंद्र अग्रवाल, महेश गुप्ता  सहित परिषद के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।