जेयू के 114 छात्रों में 91 एक ही विषय में फेल कुलसचिव व कुलगुरु कक्ष की गैलरी में बैठकर एनएसयूआई छात्रों ने दिया धरना

May 14 2024

ग्वालियर। एक संस्था के 114 छात्र-छात्राओं में से एक विषय में 91 फेल हो गए। सभी के शून्य अंक आए हैं। कॉपियों की पुन: जांच की मांग को लेकर एनएसयूआई छात्र-छात्राओं ने पहले कुलगुरु कक्ष की गैलरी में बैठकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद वह कुलसचिव कक्ष में यहां उन्होंने कुलसचिव से चर्चा की। इसके बाद वहीं धरने पर बैठकर गए।
एनएसयूआई जीवाजी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पारस यादव ने बताया कि अनंत इंस्टीट्यूट से एमबीए करने वाले छात्र-छात्रों ने इस वर्ष थर्ड इयर की परीक्षा दी थी। इस संस्था के 114 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। इसमें से 91 परीक्षार्थी टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट के पेपर में फेल हो गए हैं। सभी के शून्य अंक हैं। 
इस पर एनएसयूआई छात्र नेता यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि मूल्यांकन गलत हुआ है। जो छात्र पहले और दूसरे इयर में टॉपर थे वह भी फेल हैं। इसलिए पुन: मुल्याकंन कराया जाए। 
इसी बात को लेकर छात्र नेताओं ने पहले कुलगुरु प्रो. अविनाश तिवारी की कक्ष की गैलरी में बैठकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद वह कुलसचिव सचिवालय पहुंचे।
यहां कुलसचिव अरुण सिंह चौहान से पुन: मुल्याकंन कराने की मांग की। इस पर कुलसचिव ने उन्हें जवाब दिया कि मुल्याकंन सही हुआ है। यदि फिर भी किसी छात्र को डाउट है तो वह आरटीआई के माध्यम से कापी निकालकर देख सकता है। जब बात नहीं बनी तो छात्र नेता कुलसचिव गैलरी में ही बैठ गए और धरना देने लगे। 
अंत में कुलसचिव ने उनसे कहा कि आप आरटीआई के माध्यम से कापी निकाल लें और यदि उसमें कोई परिवर्तन होता है तो हम पुन: मुल्याकंन करा देंगे।