ग्वालियर में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला

May 07 2024

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर मध्य प्रदेश की 9 सीटों में से ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। 18 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के प्रवीण पाठक और भाजपा के भारत सिंह कुशवाह के बीच है।
मतदान केन्द्रों को सुबह 7 बजे खोला गया। इसके बाद मदाताओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ। सुबह 9 बजे तक बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या ज्यादा रही, जहां उम्र दराज और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही कामगार लोगों ने अपना मतदान किया यहां मतदान करने के लिए ग्रामीणों की लंबी-लंबी लाइन भी देखी गई, वहीं शहरी पॉश इलाकों में लोग आराम से मतदान के लिए निकल रहे हैं।
भीषण गर्मी के बीच वोट डालने के लिए निकले मतदाताओं के जोश के चलते इस बार मतदान का प्रतिशत तेजी की ओर है। इसके चलते दोपहर 1 बजे तक जब पारा 41 डिग्री के पार पहुंचा तब ग्वालियर में औसत मतदान का आंकड़ा भी 41 प्रतिशत से आगे निकल चुका था। ग्वालियर में सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होते ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं का आना-जाना शुरू हो गया था।