मुरैना में भाजपा, कांग्रेस व बसपा के प्रत्याशियों को प्रशासन ने किया नजरबंद

May 07 2024

मुरैना। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट के लिए मंगलवार सुबह 6 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही भाजपा, कांग्रेस व बसपा प्रत्याशियों को नजरबंद कर लिया गया। मुरैना में काग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार सहित भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर और बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग को पुलिस लाइन में नजरबंद किया गया है। चुनान के दौरान किसी भी तरह के विवाद और उपद्रव की स्थिति न बने इसलिए मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहन कदम उठाया है।
पुलिस कस्टडी में बैठे बीएसपी व कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने 2 लाख से अधिक वोटो से जीतने का दावा किया है, वहीं बसपा प्रत्याशी ने सत्ता पक्ष पर पद का दुरुपयोग करने की बात कहते हुए शहर में मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया है। 
जानकारी के अनुसार मतदान शुरू होते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर, कांग्रेस प्रत्याशी नीटू उर्फ सत्यपाल सिंह सिकरवार तथा बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग को नजरबंद कर लिया गया। तीनो प्रत्याशियों को पुलिस अभिरक्षा में पुलिस लाईन में बैठाया गया है।