पति ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

May 07 2024

ग्वालियर। एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने डिप्रेशन के चलते दो दिन पहले जहर (सल्फास) खा लिया था। जिसे गंभीर हालत में परिजन ने हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी सोमवार देर रात मौत हो गई। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
परिजन ने बताया है कि मृतक की पत्नी और उसका बेटा लगातार उसे लंबे समय से प्रताडि़त करते चले आ रहे थे। इतना ही नहीं उसे मारते पीटते थे और वह मजदूरी कर जो भी पैसे लेकर आता था उसे भी जबरन छुड़ा लिया करते थे। साथ ही उसे ठीक से खाने को भी नही देते थे जिसके चलते वह डिप्रेशन में चल रहा था। फिलहाल पुलिस में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर के आंतरी थाना क्षेत्र में रहने वाले 35 वर्षीय रोशन सिंह यादव ने गत शनिवार रात को जहर खा लिया। परिजन को उस समय उसके जहर खाने का पता लगा जब उसकी हालत बिगडऩे लगी। परिजन उसे लेकर जयारोग्य एक हजार बिस्तर के नए अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू कर दिया, तुरंत इलाज मिलने के कारण उसकी हालत ठीक भी हो गई थी और उसकी छुट्टी भी होने वाली थी। लेकिन गत रात इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना के बाद आंतरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही मर्ग कायम कर खुदकुशी के पीछे कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक कुछ महीनों से डिप्रेशन का शिकार थी।
मृतक रोशन के भतीजे अजीत यादव ने बताया कि उसकी चाची भूरी यादव और बेटा अंकुर चाचा रोशन को लंबे समय से प्रताडित करते चले आ रहे थे, चाचा पास की एक सीलीपर फैक्ट्री में मजदूरी काम करते थे, जब उनके चाचा ने जहर खाया था तो पत्नी और बेटा उनसे मिलने हॉस्पिटल तक नही आए थे।
इस मामले में आंतरी थाना प्रभारी देवेंद्र मिश्रा का कहना है कि एक व्यक्ति ने जहर खाकर जान दी है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।