बदमाशों ने कांग्रेस नेता सहित मां और भाई से भी की मारपीट

May 07 2024

मुरैना। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान के दौरान मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में चुनाव के दौरान मारपीट और गोली चलने की घटना आम बात है। पंचायत चुनाव की बात हो या फिर विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव, हर बार विवाद के मामले सामने आए हैं।
 इस बार लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है जहां मुरैना में कांग्रेस नेता केपी कंसाना के परिवार से मारपीट की गई है। बदमाशों ने उनके भाई और मां के साथ भी मारपीट की जिसमें केपी कंसाना और उनके भाई को चोट आई है। घटना के बाद केपी कंसाना ने कृषि मंत्री पर हमला कराने का आरोप लगाया है।
केपी कंसाना अपने परिवार के साथ वोट डालकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान नायक पुरा गांव में कुछ बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया और अभद्रता करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने केपी कंसाना और उनके भाई को बाहर निकालकर उनके साथ मारपीट की। कंसाना के चेहरे पर चोट के निशान पड़ गए और खून भी निकलने लगा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांग्रेस नेता और उनके परिवार को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला।
कांग्रेस नेता केपी कंसाना ने आरोप लगाया कि कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के इशारों पर मारपीट की गई है। बता दें कि केपी कंसाना, ऐदल सिंह कंसाना के नाती हैं। एक ही परिवार में दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई है।