सडक़ हादसे में दो छात्रों की मौत, मृतकों में पूर्व डिप्टी कमिश्नर का इकलौता बेटा भी शामिल

May 06 2024

ग्वालियर। झांसी हाईवे पर तेज रफ्तार एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर वीनस बैंक्वेट की दीवार से जा टकराई है। दीवार से टकराने के समय कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रही होगी। हादसे में कार में सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर है। मृतकों में एक वारिद श्रीवास्तव नगर निगम के पूर्व डिप्टी कमिश्नर शिशिर श्रीवास्तव का बेटा है। शिशिर अभी पीएचई में असिस्टेंट इंजीनियर हैं। दूसरे मृतक ऋषभ जाट है जिसके पिता एमआर हैं। दोनों ही मृतक अपने घर के इकलौते चिराग थे। घटना गत देर रात 3 बजे झांसी रोड हाईवे की है। मृतक अपने एक दोस्त की बर्थ-डे पार्टी सेलिब्रेशन करने के लिए एक रिसॉर्ट गए थे। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
गोला का मंदिर स्थित भाऊ साहब पोतनीश एनक्लेव निवासी शिशिर श्रीवास्तव नगर निगम में डिप्टी कमिशनर थे, कुछ दिन पहले ही वह अपने मूल विभाग पीएचई में बतौर असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में पहुंच गए हैं। गत रात पूर्व डिप्टी कमिश्नर का बेटा वारिद श्रीवास्तव (21) अपने दोस्त की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने के लिए अन्य दोस्तों के साथ हाइवे स्थित एक रिसोर्ट में गए थे। उसके साथ दोस्त ऋषभ जाट, जय यादव व मोहित चौहान भी आए थे। 
रात तीन बजे के लगभग जब वह पार्टी करने के बाद एक्सयूवी एमपी 07 सीजी-5070 से घर वापस आने के लिए रवाना हुए। कार मोहित चला रहा था और कार स्टार्ट करते ही उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। जब उनकी कार शिवपुरी लिंक रोड पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर वीनस वैंक्वेट में जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार ऋषभ और वारिद की मौके पर मौत हो गई। मोहित और जय गंभीर घायल हो गए।
पास ही चेकिंग पॉइंट से पुलिस ने तत्काल की मदद
जहां हादसा हुआ वहां से 50 कदम की दूरी पर शहर का सबसे बड़ा चेकिंग पॉइंट है। हादसा होते ही पुलिस जवान वहां पहुंचे और कार में पड़े घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कार पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ था, जिस कारण पुलिस जवानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में कोई लापरवाही भी नहीं बरती है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने वारिद व ऋषभ को मृत घोषित कर दिया, जबकि जय और मोहित चौहान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का मानना है कि हादसा संभवत: दो कारण से हुआ होगा। वाहन की स्पीड़ तेज होने पर चालक वाहन को नियंत्रण में नहीं रख सका होगा या मोड़ पर उससे वाहन मुड़ा नहीं होगा और सीधे दीवार से जा टकराया। दूसरा स्पीड में वाहन होने के कारण वाहन का टायर बस्र्ट हो गया और अनियंत्रित होकर हादसा हुआ है। वहीं पता चला है कि घायल व हादसे मृतक नशे में थे। पुलिस को कार से कुछ शराब की बोतले भी मिली है।
सडक़ हादसे में मृतक वारिद नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर रहे शिशिर श्रीवास्तव का इकलौता बेटा था। साथ ही ऋषभ जाट भी अपने घर का इकलौता चिराग था। दोनों की मौत के बाद से परिवार बिखर गया है। दोनों परिवार में कोहराम मच गया है।
मृतक छात्रों के परिजन ने बताया कि गत रात 10 बजे के लगभग वारिद श्रीवास्तव की कार में सवार होकर सभी बच्चे पार्टी मनाने के लिए निकले थे। इसके बाद रात 3 बजे वह हादसे का शिकार हो गए हैं। 
इस मामले में एएसपी शियाज केएम का कहना है कि दोस्त की बर्थ डे पार्टी मनाकर आ रहे चार युवकों की कार एक बैंक्वेट हॉल की दीवार से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर घायल है। मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।