लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर परिचर्चा

May 06 2024

ग्वालियर। सेवार्थ जनकल्याण समिति द्वारा संचालित सेवार्थ पाठशाला की सभी शाखाओं में निम्न आय वर्ग एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चे जो कि विगत 5 साल से नियमित रूप से पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन बच्चों के पालक अधिकांश मजदूर वर्ग एवं अशिक्षित विभिन्न अंचलों में निवास कर रहे हैं।
बच्चों के पालकों को बुलाकर उन्हें समझाया कि आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें तथा अपने परिजनों को भी 7 मई मंगलवार को होने वाले मतदान में हिस्सा लें। इसी क्रम में चंद्रबदनी नाका, पारस विहार कॉलोनी के क्षेत्र में बच्चों के माता-पिता को पाठशाला पर बुलाकर उन्हें उनके मताधिकार के इस्तेमाल करने के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। 
सेवार्थ पाठशाला के ओपी दीक्षित, मनोज पांडे, लक्ष्मण सिंह परिहार, राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक-एक वोट का बहुत ही महत्व है। आपके जीवन में इस वोट का बहुत महत्व है आप अपने विकास एवं अपने परिवार, समाज, देश के विकास के लिए इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।