मतदान दलों को पहुंचाने के लिये कुल 389 रूट व 429 वाहन

May 06 2024

ग्वालियर के सभी 1680 मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पहुंचाने के लिये 389 रूट बनाए गए हैं। इन रूट पर 429 छोटे-बड़े वाहनों की मदद से मतदान दलों को संबंधित मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया जा रहा है। इनमें 209 बसें, 204 मिनी बस, 16 जीप/विंगर बस शामिल हैं। मतदान दलों के लिये की गई वाहन व्यवस्था समेत कुल मिलाकर 650 जीपीएस युक्त वाहन चुनाव कार्य में संलग्न किए गए हैं। जिनमें सेक्टर अधिकारी व कार्यपालक दण्डाधिकारियों के वाहन शामिल हैं।
ग्वालियर में 100 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर 100 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया है। साथ ही मतदाताओं का स्वागत वैलकम ड्रिंक अर्थात जलजीरा व नींबू पानी इत्यादि से किया जाएगा। साथ ही शीतल पेयजल की भी व्यवस्था रहेगी।