सुबह पांच बजे खुले स्ट्रांग रूम, निकली ईवीएम

May 06 2024

ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में शामिल जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के समस्त 1680 मतदान केन्द्रों में मतदान कराने के लिये मतदान दलों को ईवीएम सहित सभी प्रकार की मतदान सामग्री वितरित की गई है। मतदान दल सामग्री लेकर सफल मतदान कराने के लिए निकल चुके हैं। सात मई को सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक मतदान होना है।
इतनी भीषण गर्मी के बीच मतदान दल के अधिकारी व कर्मचारी समय पर पहुंचे और मतदान सामग्री लेकर रवाना हो गए। अब वह अपने मतदान केन्द्र पर जाकर व्यवस्थाएं संभालेंगे। 
सोमवार को मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिये मतदान दलों को लाइन में नहीं लगना पड़ा। उन्हें मौके पर ही मतदान सामग्री प्रदान की गई। मतदान सामग्री वितरण के लिए कुल 123 सेक्टर बनाए गए थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि सोमवार सुबह 5 बजे प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ईवीएम के स्ट्रांग रूम खोले गए और उनकी मौजदूगी में ईवीएम बाहर लाई गईं और सामग्री का वितरण किया गया है।
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर मतदान सामग्री वितरण स्थल पर विशेष सुविधायें जुटाई गई थीं। जिसमें शीतल हवा व फुहार देने वाले पंखे, स्प्रिंकलर की तर्ज पर ठण्डी फुहार की बारिश, बड़े-बड़े कूलर, हर सेक्टर में पर्याप्त शीतल जल और अन्य बुनियादी व्यवस्थाएं की गई। साथ ही सामग्री वितरण स्थल पर पर्याप्त कैन्टीन भी स्थापित की गईं थी। लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 7 मई को मतदान के बाद एमएलबी कॉलेज में ही ईवीएम व मतदान सामग्री प्राप्त कर विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जाएंगी
मतदान सामग्री वितरण के लिये एमएलबी कॉलेज में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिये अलग-अलग स्थल निर्धारित किए गए थे। विधानसभा क्षेत्रवार कलर कोडिंग भी की गई थी, जिससे मतदान दल आसानी से अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंच सकें। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के लिये गुलाबी, ग्वालियर के लिये हलका हरा, ग्वालियर पूर्व के लिये नीला, ग्वालियर दक्षिण के लिये लाल, भितरवार के लिए बैगनी व डबरा के लिये पीले कलर के बैनर व गेट बनाए गए हैं।
123 सेक्टर से बांटी गई मतदान सामग्री