एनएसएस-बी सर्टिफिकेट का वितरण हुआ

May 05 2024

ग्वालियर। आयोजन में संस्थान के छात्रों ने एनएसएस-बी कार्यक्रम में हिस्सा बन अपनी भागीदारी देने वाले ऐसे एनएसएस के स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में कार्यवाहक कुलपति प्रो. इंदू बोरा के द्वारा सर्टिफिकेट वितरण किए गए, साथ ही छात्रों को उन्होंने समाज के हित में सदैव कार्य करने और एनएसएस से प्राप्त ज्ञान को समाज हित में उपयोग की सलाह दी।
कुलपति प्रो. इंदू बोरा ने बताया कि एनएसएस कैसे एक छात्र जीवन के लिए महत्वपूर्ण है और छात्रों को इसके लाभ के वारे में समझाया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. केके साहू, डॉ. गौरव सनोत्रा मौजूद रहे, और एनएसएस स्वयंसेवकों ने एनएसएस स्वयंसेवकों के रूप में अपने बहुमूल्य अनुभव भी साझा किए। 
कार्यक्रम के दौरान डॉ. गौरव सनोत्रा ने भी एनएसएस के कार्यक्रमों की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। एनएसएस में आयोजित स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, एड्स के प्रति जागरूकता, आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता तथा अन्य प्रतियोगिताओं की जाती है और राष्ट्रीय सेवा योजना में रहते हुए नि:स्वार्थ भाव से कार्य करना मानवता की एक सच्ची सेवा है। इस प्रकार के शिविरों से बच्चों में व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने कहा कि इसी किशोरावस्था में विद्यार्थियों के अंदर सेवा, समर्पण और सहयोग की भावना का उदय होता है।