ओजस्विनी विचार मंच की मासिक परिचर्चा आयोजित

May 05 2024

ग्वालियर। ओजस्विनी विचार मंच द्वारा जागरूक मतदाता भारत का भाग्य विधाता विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें 71 बहनों ने सहभागिता दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजरानी शर्मा ने की एवं मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ नीलम महेन्द्र उपस्थित रही।
उन्होंने राष्ट्रहित में मतदान करने का आव्हान किया। उन्होने कहा मतदान एक ऐसा पुनीत एवं पावन यज्ञ है जिसमें हमें अपने मत का प्रयोग कर  आहुति देनी है। पहल करें शिकायत ना करें मतदान करें। मतदान वह बीज है जिसका फल आपको अवश्य दिखेगा। महिलाएं दूसरों को प्रेरित और प्रभावित कर सकती हैं इसलिए इसमें हमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। मतदान की इस अद्भुत गरिमामय प्रक्रिया में अवश्य भाग लें। हमारे मत का सफल होना इस बात से तय होता कि आपका मत संस्कृति और मनुष्यता की गरिमा के लिए हो, स्वाभिमान की रक्षा के लिए हो। यदि हमें कर्तव्य का बोध नहीं है तो हमें अधिकार मांगने का अधिकार भी नहीं है। बिना किसी लालच भय के सजग और सतर्क होकर मतदान करें। शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करें। हमारा मतदान देश हित  में होना चाहिए। लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेकर एक जागरूक  नागरिक होने का परिचय दें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंदाकिनी शर्मा द्वारा एवं कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ नीतू भारद्वाज ने रखी। परिचर्चा में भाग लेने वाली बहनें में श्रीमती मानसी  सोलापुरकर, सरोज मिश्रा, श्रीमती सीमा दुबे, श्रीमती रचना सोलंकी, श्रीमती अंजना मिश्रा, श्रीमती नंदिता चर्तुवेदी, श्रीमती निरुपमा शर्मा मौजूद रहीं।