व्यापार व उद्योगों की उन्नति के लिए सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री डॉ.यादव

May 04 2024

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को  शहर के व्यापारी, उद्योगपति, शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की इंपीरियल रिसॉर्ट में आयोजित बैठक में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश में व्यापार और उद्योगों की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। हम ऐसे नए उद्योग, हॉस्पिटल और अन्य संस्थानों की स्थापना के लिए 20 से 40 प्रतिशत सबसीडी दे रहे हैं जो प्रदेश में रोजगार बढा रहे हैं। मैं जब अगली बार आउंगा तब आप लोगों से विस्तृत चर्चा करुंगा और आपकी समस्याएं और सुझाव लेकर व्यापार और उद्योगों के लिए और क्या बेहतर किया जा सकता है उसे किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार की सुबह शहर के व्यापारी, उद्योगपति, शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की इंपीरियल रिसॉर्ट में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि जिस कमल पर माता लक्ष्मी विराजमान होती है उस कमल का इस चुनाव में आपको ध्यान रखना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने जिस तरह से तेजी से विकास किया है और देश में नए उद्योगों का जाल बिछाया है, उससे हमारे युवा साथियों को रोजगार के अवसर मिले हैं। 
मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार की विश्वसनीयता के कारण आज कई बड़े उद्योग भारत में आना चाहते हैं, हमारी सरकार उद्योगों को यहां उद्योग स्थापित करने के लिए पूरा सहयोग कर रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना के लिए भी भाजपा सरकार प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि हम रोजगार का सृजन करने वाले उद्योगों को 20 से 40 प्रतिशत की सबसिडी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज केशलेस व्यापार से व्यापार में पारदर्शीता बढ़ी है। केन्द्र सरकार ने जीएसटी लाकर तथा इनकम टैक्स में छूट देकर लोगों को राहत दी है। 
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन सिंह यादव से विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने चर्चा की। इस बैठक में शहर के 300 से अधिक व्यापारी, उद्योगपति और प्रबुद्धजन शामिल थे।
इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष डॉ.प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष हेमंत कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए उन्हें चेंबर के 119 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि आज आप चुनाव के कारण व्यस्त है, लेकिन अगली बार जब आप आएंगे तो व्यापारियों और उद्योगपतियों की पीड़ा और उनके सुझाव सुनें। इस पर डॉ. यादव ने कहा कि अगली बार वे आएंगे तो सभी से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के लोग व्यापारियों को चोर करते थे, भाजपा सरकार ने उद्योग-व्यापार जगत को पूर्ण सम्मान दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी से कहा कि इस बार चुनाव देश को तीसरी आर्थिक ताकत बनाने के लिए हो रहा है। ऐसे में व्यापार-उद्योग जगत से भी उम्मीद है कि उन्हें पूर्ण सहयोग मिलेगा और देश में फिर मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केन्द्र में सरकार बनेगी।
इस अवसर पर भाजपा के नेता पारस जैन, कैट के मनोज चौरसिया, आकाश जैन, अंशुल गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, चेंबर के महासचिव दीपक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, पारस जैन एवं मयंक गुप्ता, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ.राहुल सप्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।